श्री अरविंद महिला महाविद्यालय, पटना में किया गया स्वागत एवम विदाई समारोह का आयोजन
आज दिनांक 12.04.2022 को श्री अरविंद महिला महाविद्यालय, पटना के सेमिनार हॉल में महाविद्यालय के बीबीएम और बीसीए के सत्र 2019-22 की छात्राओं का विदाई समारोह तथा सत्र 2021-24 की छात्राओं का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या प्रो. साधना ठाकुर ने अपने संबोधन में छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें जीवन में उच्च आदर्श को स्थापित करने की प्रेरणा दी तथा उनके बेहतर भविष्य की कामना कीं। बीसीए कोर्स के समन्वयक श्री राजीव शंकर सिन्हा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहने की प्रेरणा दिए। बीबीएम कोर्स के समन्वयक श्री आदित्य भारद्वाज ने अपने संबोधन में अनुशासन के महत्व को बताते हुए कहा कि जीवन में अनुशासित रहते हुए ऊंचे से ऊंचे लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदी विभाग के वरीय प्राध्यापक और प्रख्यात साहित्यकार डॉ शिव नारायण सिंह ने छात्राओं को सुख दुख की परवाह किए बिना ऊंचे लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दिए। इस कार्यक्रम को वोकेशनल कोर्स के वरीय शिक्षक श्री मनोज कुमार ने संबोधित करते हुए सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए। रौशनी रौशन और सोनी कुमारी के मंच संचालन में दोनों कोर्सों के विभिन्न छात्राओं के द्वारा गीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम में आर्या पांडेय, मिली कुमारी और पूजा कुमारी को संयुक्त रूप से मिस फ्रेशर चुना गया जबकि स्नेहा कुमारी, नेहा कुमारी और पंखुरी संयुक्त रूप से मिस फेयरवेल चुनी गईं। कार्यक्रम के तहत आयोजित अन्य प्रतियोगिताओं में श्रेया, रौशनी रौशन एवं संध्या रानी विजेता रही। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वोकेशनल कोर्स के सभी शिक्षकों के साथ डॉ प्रेम कुमारी, डॉ मिन्नि सिन्हा, डॉ अनुमाला सिंह, श्री गोपाल कुमार सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। महाविद्यालय के नॉन टीचिंग स्टाफ श्री रोहन कुमार, सुश्री नीलम सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।














